बेंगलुरु / गैंगस्टर रवि पुजारी भारत लाया गया, पुलिस ने कहा- वह पूछताछ में सहयोग कर रहा




भगोड़े गैंगस्टर रवि पुजारी को प्रत्यर्पित कर भारत लाया जा चुका है। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात बेंगलुरु पुलिस के अफसर उसे अफ्रीकी देश सेनेगल से यहां लाए। पुजारी पर भारत में हत्या और जबरन वसूली के करीब 200 मामले दर्ज हैं। पुलिस की पूछताछ में रवि ने सहयोग किया है। पुजारी माफिया डॉन छोटा राजन का सहयोगी भी था। भारत ने सेनेगल सरकार से 2019 में पुजारी को भारत को सौंपने का अनुरोध किया था।